दुनिया

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोयले खदान में फंसे 13 चीनी नागरिक और चीन ने पाक के साथ किया सैन्य समझौता

चीन के हुनान प्रांत में एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी घुस गया, जिसके बाद इसमें 13 लोग फंस गए हैं और भारत के साथ तनाव के बीच रावलपिंडी में चीन और पाकिस्तान के बीच एक सैन्य समझौता हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोयले की खदान में फंसे 13 चीनी नागरिक

चीन के हुनान प्रांत में एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी घुस गया, जिसके बाद इसमें 13 लोग फंस गए। फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए मंगलवार को बचाव अभियान चल रहा है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार सुबह लीयांग शहर के युआनजियांगशान कोयला खदान में हुई। अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान में 11 दलों के 860 सदस्य शामिल हैं। बचाव मुख्यालय के अनुसार पंपिंग सिस्टम के माध्यम से कोयला खदान में से पानी बाहर निकाला जा रहा है, जिससे पानी का स्तर कम हो रहा है।

भारत से तनाव के बीच चीन ने पाकिस्तान के साथ किया सैन्य समझौता

भारत से तनाव के बीच चीन लगातार पाकिस्तान के साथ नजदीकियां बढ़ाने में लगा हुआ है और ये भारत के लिए ये एक चिंता वाली बात हो सकती है कि उसके दोनों दुश्मन देश आपस में अपनी दोस्ती को गहरा करते जा रहे हैं। सोमवार को चीन और पाकिस्तान के बीच एक सैन्य समझौता हुआ है। ये समझौता रावलपिंडी में हुआ। दरअसल, चीन के रक्षा मंत्री और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जनरल वेई फ़ेंगहे ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय का दौरा किया, जहां इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

चीन की कंपनी ने ऑस्‍ट्रेलिया के द्वीप पर किया कब्‍जा

ऑस्‍ट्रेलिया और चीन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब ऐसी खबरें हैं कि चीन की कंपनी ने ऑस्‍ट्रेलिया के आईडीलिक द्वीप को खरीद लिया है। डेली मेल की तरफ से बताया गया है कि चीनी कंपनी ने इस द्वीप पर ऑस्‍ट्रेलिया के ही लोगों की एंट्री बैन कर दी है और इस द्वीप को खासतौर पर एशिया के पर्यटकों के लिए ही रखा गया है। ग्रेट बैरियर रीफ पर स्थित द्वीप को चीन के अमीर डेवलपर्स की तरफ से खरीदा गया है। स्‍थानीय लोगों के हवाले से डेली मेल ने लिखा है कि कंपनी अब ऑस्‍ट्रेलिया के ही लोगों को यहां पर पैर रखने नहीं दे रही है।

टीना फ्लॉरनॉय बनीं कमला हैरिस की चीफ ऑफ स्‍टाफ

अमेरिका की पहली महिला उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस 21 जनवरी 2021 को डेमोक्रेट जो बाइडेन के साथ शपथ लेंगी। हैरिस अब बाइडेन की तरह अपना स्‍टाफ तैयार करने में लगी हैं। इसी कड़ी में पहला नाम है टीना फ्लॉरनॉय का जिन्‍हें है‍रिस का चीफ ऑफ स्‍टाफ नियुक्‍ति किया गया है। फ्लॉरनॉय इस समय पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन की चीफ ऑफ स्‍टाफ के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। सूत्रों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।

चीनी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं पाक में पल रहे आतंकी

भारत के खिलाफ रची जा रही आतंकी साजिशों के नाकाम होने से पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के हौंसले पस्त है। पिछले कई दिनों में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों ने भारत के पंजाब और जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए जो भी कदम उठाए हैं, उसमें उन्हें मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन इन सबके बावजूद भी इन आतंकी संगठनों ने भारत के खिलाफ एक नया प्लान तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक,पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन और इसके इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के रास्ते भारत में दहशत का सामान भेजने के लिए बड़े ड्रोन्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। हैरानी वाली बात ये है कि ये बड़े ड्रोन्स चीन द्वारा निर्मित हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined