पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए हैं। पाकिस्तान रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अली नवाज मलिक ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि, यह दुर्घटना वल्हार स्टेशन पर सुबह चार बजे के आसपास घटी जब एक यात्री ट्रेन सर्विस लाइन में घुस गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई।
मलिक ने कहा, "10 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हैं, हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं तथा संख्या और बढ़ सकती है।" प्रवक्ता ने दुर्घटना के पीछे 'मानवीय लापरवाही' और 'सिग्नल में आई समस्या' को वजह बताया।
पाक रेली मंत्री शेख रशीद अहमद ने इस रेल दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है। साथ ही हादसे के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालना है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।
Published: undefined
प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है।
पीएम इमरान खान खान ने ट्विटर पर लिखा, "सादिकाबाद में रेल दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेलवे के बुनियादी ढांचे की दशकों से उपेक्षा और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री से आपातकालीन कदम उठाने के लिए कहा गया है।"
Published: undefined
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined