विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के युवा इकाइयों के एक प्रतिनिधि समूह ने चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट-यूजी) को फिर से कराने की मांग को लेकर सोमवार को यहां प्रदर्शन किया।
Published: undefined
‘इंडिया यूथ फ्रंट’ (आईवाईएफ) के कई नेता एवं कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर आयोजित इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी., समाजवादी युवाजन सभा के अध्यफोटो: विपिनक्ष फहाद आलम, युवा आरजेडी के अध्यक्ष आइन अहमद तथा कई अन्य दलों के युवा प्राकोष्ठों के प्रमुख आईवाईएफ के बैनर तले एकत्र हुए।
Published: undefined
युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन युवा संगठनों के नेताओं ने एक स्वर में यह मांग उठाई की केंद्रीय शिक्षा मंत्री को जल्द से जल्द इस्तीफा देना चाहिए, एनटीए को भंग जाना चाहिए, और ‘री-नीट’ करवाना चाहिए।
Published: undefined
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने दावा किया, ‘‘केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीट-यूजी परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक के मुद्दे से भाग रहे हैं। ‘मन की बात’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी के पास समय है पर देश के युवाओं के लिए उनके पास इतना भी समय नहीं है कि सदन में खुलकर इस विषय पर चर्चा करें।’’
Published: undefined
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी को शिक्षा मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए और जल्द से जल्द नीट-यूजी की परीक्षा को रद्द कर ‘री-नीट’ करवाना चाहिए। ’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined