देश

गौशालाओं को फंड नहीं दे रही योगी सरकार, पंचायत प्रमुखों की धमकी- 25 तक नहीं मिला पैसा तो खोल देंगे 15 हजार गायें

बांदा जिले के एक दर्जन से अधिक पंचायत प्रमुखों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि अगर 25 दिसंबर तक उन्हें घन और उनकी बकाया राशि नहीं दी गई तो वे गौशालाओं से जानवरों को छोड़ना शुरू कर देंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कहने को तो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गाय को लेकर बहुत चिंतित रहती है। उनके लिए राज्य में कई परियोजनाओं का भी ऐलान किया गया। ऐसी ही एक परियोजना है ‘गौशाला परियोजना’। इस परियोजना के तहत पशुपालन के लिए शेड बनाने का काम किया जाता है। लेकिन अब सरकार गायों के लिए फंड नहीं दे रही है। अंग्रेजी अखबरा ‘द टेलीग्राफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई महीने से गौशाला परियोजना की फंडिंग बंद कर दी गई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में अबतक कई जानवरों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

पैसे न मिलने से गौशाला चलाने वाले पंचायत प्रमुख नाराज बताए जा रहे हैं। बांदा जिले के एक दर्जन से अधिक पंचायत प्रमुखों ने पैसे नहीं मिलने पर गायों को छोड़ने की धमकी दी है। इसके लिए पंचायत प्रमुखों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि अगर 25 दिसंबर तक उन्हें घन और उनकी बकाया राशि नहीं दी गई तो वे गौशालाओं से जानवरों को छोड़ना शुरू कर देंगे। पत्र में कहा गया है, ‘हम 2018 से 43 गौशालाएं चला रहे हैं, जब राज्य सरकार ने लावारिस पशुओं के लिए गौशाला बनाए थे।’

Published: undefined

पंचायत प्रमुखों का कहना है कि इस साल अप्रैल से ही हमें कोई धनराशि नहीं दी जा रही है। हम अपने आप ही गौशाला चला रहे हैं। पंचायत प्रमुखों ने जल्द ही धनराशि मिलने की उम्मीद जताई है। जिले के ग्राम प्रधान संघ का एक नेता ज्ञान सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “ग्राम पंचायत प्रमुख के रूप में हमारे कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो जाएंगे। हम तब मवेशियों को छोड़ देंगे, ताकि वे गौशाला में भूख से न मर जाएं।”

Published: undefined

बता दें कि यूपी कि योगी सरकार ने पिछले साल फरवरी में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए गाय कल्याण के लिए 613 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ऐसा कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। वहीं गौशाला के लिए धनराशि नहीं मिलने से पंचायत प्रमुख परेशान हैं और अब गायों को छोड़ने की धमकी दे रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया