देश

उत्तर भारत में भारी बारिश से दिल्ली में बढ़ी मुश्किलें, यमुना खतरे के निशान से ऊपर, अलर्ट जारी

दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने स्थिति से निपटने के लिए आपात बैठक की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उत्तर भारत में अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो दिल्ली के निचले इलाकों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने स्थिति से निपटने के लिए आपात बैठक की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ना पड़ा। इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

Published: undefined

बाढ़ और नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली रेलवे ब्रिज के पास 11 बजे से पहले यमुना का जलस्तर 205.12 मीटर था।” उन्होंने कहा, “जल में बढ़ोत्तरी होने के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में बारिश हो रही है और हर घंटे बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है।” उन्होंने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी को यहां पहुंचने में 72 घंटे का समय लगता है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined