हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने स्थिति से निपटने के लिए आपात बैठक की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ना पड़ा। इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
Published: undefined
बाढ़ और नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली रेलवे ब्रिज के पास 11 बजे से पहले यमुना का जलस्तर 205.12 मीटर था।” उन्होंने कहा, “जल में बढ़ोत्तरी होने के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में बारिश हो रही है और हर घंटे बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है।” उन्होंने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी को यहां पहुंचने में 72 घंटे का समय लगता है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined