मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को आशंका व्यक्त की कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जरांगे ने मराठा समुदाय के लोगों से संयम बरतने और आरक्षण आंदोलन का ‘दमन’ रोकने के लिए प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ईमेल लिखने को कहा।
Published: undefined
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ रविवार को असंयमित भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कार्यकर्ता की आलोचना हो रही है। जरांगे ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं।
Published: undefined
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मंगलवार को राज्य सरकार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने और फडणवीस के खिलाफ जरांगे की टिप्पणियों की व्यापक जांच करने का निर्देश दिया।
Published: undefined
जरांगे ने बुधवार को छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत की। मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर दो दिन पहले अनशन खत्म करने के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published: undefined
उन्होंने कहा,‘‘ तानाशाही जारी है। यहां तक कि अंग्रेजों ने भी ऐसा नहीं किया। मैंने देवेन्द्र फडणवीस के बारे में बात की तो उनकी पार्टी के नेता जो मराठा हैं, नाराज हो गये। यदि वे मराठा हैं तो उन्हें अपने नेता से बात करनी चाहिए थी और उनसे (मराठों) रिश्तेदारों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए कहना चाहिए था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि वे मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं। लेकिन समुदाय को शांत रहना चाहिए और देखना चाहिए कि सरकार मराठा आरक्षण आंदोलन के मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined