देश

मध्य प्रदेश के मंत्री से महिला ने किसानों के कर्ज माफी को लेकर किया सवाल, तो सोशल मीडिया पर आने लगे आपत्तिजनक टिप्पणी

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट से सवाल पूछने वाली उपासना शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। उपासना ने इसकी लिखित में शिकायत लसूड़िया थाने में की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट से सवाल पूछने वाली उपासना शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। उपासना ने इसकी लिखित में शिकायत लसूड़िया थाने में की है।

Published: undefined

जल संसाधन मंत्री सिलावट रविवार को नारीमन प्वाइंट क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में थे और इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ उपासना भी मौजूद थी। उन्होंने सिलावट से उनके नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने जानना चाहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे तब किसान कर्ज माफी की बात कहते थे और बीजेपी में आने पर कर्ज माफ न होने की बात कह रहे हैं।

Published: undefined

उपासना का आरोप है कि उन्हें पहले तो सवाल पूछने से रोका गया और फिर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। इस मामले को लेकर लसूड़िया थाने में शिकायत भी दी है।

Published: undefined

इस घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने तंज कसते हुए कहा, "इंदौर की कालोनी नारीमन प्वाइंट की उपासना शर्मा ने कहा टाइगर अभी जिंदा है, पर टाइगर का जमीर मर चुका है। धोखेबाजों की गद्दारी आम जनता की जुबान पर आई।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined