देश

देश और प्रदेश की जनता ने सांप्रदायिकता को पूरी तरह से नकारा, समाप्त होने जा रहे हैं BJP के दिन- SP सांसद अवधेश प्रसाद

असम में नमाज के लिए मिलने वाली दो घंटे की अवकाश को खत्म किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह कदम अच्छा नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब सफाये की ओर चल रही है। बीजेपी का जो आधार था, वह खत्म हो रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इस पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि महिलाओं का सम्मान हमेशा रहा है और कहा गया है कि 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंंते तत्र देवता'। हालांकि, अफसोस है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उनका सम्मान सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए, उनका सम्मान होना चाहिए।

Published: undefined

असम में नमाज के लिए मिलने वाली दो घंटे की अवकाश को खत्म किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह कदम अच्छा नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब सफाये की ओर चल रही है। बीजेपी का जो आधार था, वह खत्म हो रहा है। देश और प्रदेश की जनता ने सांप्रदायिकता को पूरी तरह से नकार दिया है। उसका उदाहरण अयोध्या की फैजाबाद सीट है, जहां से जनता ने मुझे ज‍िता कर पूरे देश, प्रदेश और दुनिया में संदेश दिया है कि बीजेपी की सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति अब नहीं चलेगी।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि इस देश में अब आपसदारी, भाईचारा, संविधान बचाने, आरक्षण बचाने, महंगाई हटाने और देश के नौजवानों को सरकारी नौकरी देने की राजनीति चलेगी। यही पीडीए कर रहा है। बीजेपी का दिन अब समाप्त होने जा रहा है।

महाराष्ट्र में स्‍थाप‍ित शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर प्रधानमंत्री मोदी के माफी मांगने पर उन्होंने कहा कि शिवाजी पूज्य हैं, उनके सम्मान में, जो कुछ कहा जाए, वह कम है।

Published: undefined

'लाल टोपी वालों के काले कारनामे ', सीएम योगी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लाल टोपी से सीएम योगी भयभीत हैं। अयोध्या हारने के बाद से वह भयभीत हैं। अयोध्या में भाजपा की हार हुई और हमारी, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत हुई। इसके बाद से ही वह लाल टोपी से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाले उपचुनाव में उन्होंने मिल्‍कीपुर का जिम्मा लिया है, यहां से भी बीजेपी बहुत बुरी तरह से हारेगी, इसलिए ये घबराए हुए हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि जहां तक लाल का सवाल है, तो लाल हमारी माताओं-बहनों का सुहाग है। सिंदूर का रंग लाल होता है। तमाम धार्मिक प्रयोजन, अनुष्ठान में लाल लाल रंग का इस्तेमाल किया जाता है। देवी देवताओं को भी लाल रंग का फूल पसंद है। पता नहीं सीएम योगी को लाल लाल रंग से नफरत क्‍यों है? यही लाल रंग पूरे प्रदेश से बीजेपी का सफाया करेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया