भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनन्दन जल्द ही एक बार फिर से लड़ाकू विमान उड़ाएंगे। पाकिस्तान से आने के बाद खुफिया एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जांच एवं पूछताछ की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। साथ ही भारतीय वायु सेना के रिसर्च हॉस्पिटल की सलाह पर वे कुछ दिन के लिए मेडिकल लीव पर जाने वाले हैं।
Published: 14 Mar 2019, 5:23 PM IST
छुट्टी से आने के बाद वायुसेना का मेडिकल रिव्यू बोर्ड जल्द इस बात को सुनिश्चित करेगा कि अभिनन्दन एक लड़ाकू पायलट के तौर पर कार्यभार कब संभालेंगे।
Published: 14 Mar 2019, 5:23 PM IST
बता दें कि मिग 21 विमान द्वारा पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू विमान को नष्ट करने के बाद अभिनन्दन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद गलती से अभिनन्दन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में उतर गए थे। वहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था। लेकिन जेनेवा करार के तहत पाकिस्तान ने 2 दिन बाद अभिनन्दन को सम्मान के साथ वापस भारत को सौंप दिया था। युद्ध नियमों के अनुसार युद्ध में दुशमन देश द्वारा बंदी बनाए हुए किसी भी जवान को वापस अपने वतन आने पर तुरंत उनकी नौकरी पर बहाल नहीं किया जाता।
अभिनन्दन जब वापस भारत आये थे, तो उनको जांच के लिए वायुसेना की खुफिया एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया गया था। जहां इस बात की जांचे हुई कि कहीं पाकिस्तानी सेना ने अभिनन्दन के शरीर में कोई खुफिया चिप तो नहीं लगा दी है या पाकिस्तानी सेना के दबाव में आकर अभिनन्दन ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी कोई जानकारी पाकिस्तान से साझा तो नहीं की।
हालांकि अभिनन्दन अपनी जांच की सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर चुके हैं और फिलहाल कुछ दिन के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं। वहां से आने के बाद इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि वे फिर से लड़ाकू विमान कब उडाएंगे।
Published: 14 Mar 2019, 5:23 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Mar 2019, 5:23 PM IST