भारती वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात भारत लौट आए। भारत-पाक के बीच पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर ग्रे पैंट और सफेद शर्ट पर नीली कोट पहने अभिनंदन की अगवानी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने की। दोनों देशों के बीच जीरो लाइन पर बीएसएफ अधिकारियों ने अभिनंदन को रिसीव किया। इस दौरान वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इससे पहले पाकिस्तीन रेंजर्स अभिनंदन को लेकर सीमा द्वार पर पहुंचे, जिसके बाद बीएसएफ के एक अधिकारी ने अभिनंदन को रिसीव किया। जिस समय भारतीय उच्चायोग और पाकिस्तानी रेंजर्स के अधिकारी उन्हें लेकर भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहे थे, तो उस समय पाकिस्तानी हिस्से में कुछ क्षण के लिए खड़ा होकर अभिनंदन अपनी सीमा को शांत भाव से एकटक देख रहे थे और बिल्कुल शांत दिख रहे थे। अंतिम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंतत: उन्होंने भारतीय सीमा में प्रवेश किया।
Published: undefined
भारत में आने के बाद अभिनंदन को दिल्ली ले जाने के लिए वायुसेना अधिकारी फौरन अमृतसर एयरपोर्ट के लिए निकल गए। इस दौरान वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने बताया कि पहले अभिनंदन का पूरा मेडिकल चेकअप होगा, क्योंकि वह काफी ऊंचाई से गिरे थे। उन्होंने बताया कि अभिनंदन पूरी तरह से ठीक हैं और देश वापसी पर काफी खुश हैं। अधिकारी ने बताया कि अभिनंदन को वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां बाकी की औपचारिकताए पूरी की जाएंगी।
विंग कमांडर अभिनंदन के देश लौटने पर तमाम बड़ी हस्तियों ने खुशी जताते हुए उनका स्वागत किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी, ग-ह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई हस्तियों ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट कर खुशी जताई। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपकी गरिमा, शौर्य और बहादुरी ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। वापस लौटने पर आपका स्वागत और ढेर सारा प्यार।”
Published: undefined
बता दें कि बुधवार को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के एफ-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया था। इस दौरान पैराशूट के जरिए इजेक्ट हुए अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिर गए। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
भारत द्वारा अभिनंदन को जल्द छोड़े जाने के लिए दबाव बनाने के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाक संसद में अभिनंदन को भारत को लौटाने का ऐलान किया था। इस दौरान इमरान खान ने कहा था कि वे शांति की पहल के तहत ये कदम उठा रहे हैं। हालांकि जेनेवा संधि के तहत विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के अलावा पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined