बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संविधान दिवस के मौके पर देश और बिहार के लोगों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने संविधान और आरक्षण को बचाने की अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन संविधान और बाबा साहब अंबेडकर को याद करने का दिन है। हम पूरी तरह से आश्वस्त करते हैं कि संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए हम किसी भी कीमत पर खड़े रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार के दौरान बिहार में आरक्षण की सीमा 70 फीसदी तक बढ़ाई गई थी। यह फैसला जाति आधारित जनगणना के आधार पर लिया गया था, जिसमें रिपोर्ट के अनुसार लगभग 85 फीसदी बहुजन समाज की आबादी थी।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने जाति आधारित गणना को रोकने का काम किया था और आरक्षण को लेकर उनकी योजनाओं को भी रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी कि इस मुद्दे को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाला जाए, लेकिन केंद्र ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि बिहार में जाति आधारित जनगणना से यह साफ हो गया था कि यहां बहुजन समाज का बहुमत है। ऐसे में आरक्षण बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण कदम को नजरअंदाज किया और कोर्ट में जाकर इसे रोकने की कोशिश की।
Published: undefined
तेजस्वी ने कहा कि यह देश का पहला मामला था जब जाति आधारित गणना की गई और बीजेपी सरकार ने इसे नकारा। कोर्ट के आदेश के बाद यह निर्णय रद्द कर दिया गया, लेकिन बिना किसी अध्ययन के ईडब्ल्यूएस को लागू किया गया, जो सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संविधान और आरक्षण के पक्ष में खड़ी है। सरकार से उनकी मांग है कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए एक कमेटी बनाई जाए, ताकि इसके लिए उचित संशोधन किए जा सकें।
Published: undefined
उन्होंने बीजेपी पर दिखावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल दिखावा करती है और आरक्षित वर्ग के अधिकारों का हनन करती है। हम किसी भी जाति या वर्ग के विरोधी नहीं हैं, लेकिन हम इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देंगे, क्योंकि हमारे लिए हर वर्ग का भला और उनके अधिकारों की रक्षा करना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को नसीहत देते हुए आगे कहा कि सरकार को चाहिए कि वह आरक्षित वर्ग के लिए रोजगार के अवसरों को सुनिश्चित करे और इसके लिए जल्द से जल्द एक विधेयक पास करे, ताकि कोई भी आरक्षित वर्ग का व्यक्ति रोजगार से वंचित न रहे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined