महाराष्ट्र से बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। नाना पटोले ने 4 जनवरी को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे जल्द ही औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दलितों से जुड़े विवाद की वजह से कांग्रेस में शामिल होने में देरी हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नाना पटोले ने भंडारा-गोंदिया सीट पर जीत दर्ज की थी। नाना पटोले ने भंडारा-गोंदिया सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि इसका फैसला वे बीजेपी और एनसीपी के उपचुनाव लड़ने के फैसले के बाद करेंगे।
8 दिसंबर, 2017 को नाना पटोले ने बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में पद संभालने के बाद बीजेपी और लोकसभा से इस्तीफा देने वाले नाना पटोले पहले सांसद हैं। इस्तीफे के बाद उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। पटोले ने कहा था कि मोदी सरकार किसानों को आश्वासन देकर सत्ता में आई थी। सरकार ने यह आश्वासन दिया था कि एम.एस. स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करेगी, ताकि किसानों की आय दोगुनी हो। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। नाना पटोले ने मोदी सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने का भी आरोप लगाया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined