देश

RJD का सवाल- गैर बीजेपी शासित राज्य में हुई घटनाओं पर हाय तौबा, बिहार में रेप पर चुप्पी क्यों?

बिहार में सरकारी अस्पताल में हो रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर शक्ति यादव ने कहा कि लोकतंत्र में प्रोटेस्ट करना जायज है, लेकिन आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं होने चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद सियासत गरमा गई है। डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा क‍ि सभी जगह प्रोटेस्ट हो रहा है। इस मामले में कार्रवाई हो रही है। मेरा मानना है कि जो भी दोषी हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर गैर बीजेपी शासित राज्य में कुछ भी होता है तो हाय तौबा मचाते हैं। वहीं बिहार में जो रेप की घटनाएं हो रही है, उस पर कारवाई क्यों नहीं हो रही है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। इस पर बीजेपी के नेता चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। कोलकाता की घटना पर  ममता सरकार कार्रवाई कर रही है, तो फिर हाय तौबा क्यों मचा हुआ है। हमारी पार्टी उत्पीड़न के खिलाफ हमेशा बोलती आ रही है। चाहे वह बंगाल हो, बांग्लादेश हो, सभी के विरोध में हम लोग बोलते रहे हैं।

बिहार में सरकारी अस्पताल में हो रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर शक्ति यादव ने कहा कि लोकतंत्र में प्रोटेस्ट करना जायज है, लेकिन आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं होने चाहिए। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Published: undefined

 एक आधिकारिक बयान में मंत्रालय ने कहा कि वह स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाने हेतु एक समिति गठित करेगा।

 यह आश्वासन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद आया है।

Published: undefined

सभी एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि सरकार स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है और उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील है।

 राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मंत्रालय ने आंदोलनकारी डॉक्टरों से जनहित में तथा डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined