दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि अब राष्ट्रीय राजधानी का नया उपराज्यपाल कौन हो सकता है। अटकलें इसलिए भी काफी तेज हैं, क्योंकि सूत्रों का कहना है कि इस बार यह राजनीतिक पृष्ठभूमि का कोई व्यक्ति हो सकता है।
लक्षद्वीप, दमन और दीव के प्रशासक (एडमिनिस्ट्रेटर) प्रफुल्ल पटेल को इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दक्षिण भारत के एक राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्ति को उपराज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से इसे लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया है और साथ ही पार्टी के सूत्रों में कोई भी दूसरा अनुमान नहीं लगाना चाह रहा है।
पटेल, जिन्होंने 2010 में गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया है, का लक्षद्वीप में एक विवादास्पद कार्यकाल रहा है। उन्होंने पर्यटकों को शराब परोसने की अनुमति दी थी।
दिल्ली में एमसीडी के एकीकरण के बाद, चुनाव होने हैं और जब तक चुनाव नहीं होते हैं तब तक नागरिक निकाय एलजी के अधीन आ जाएगा, इसलिए एक व्यक्ति जो अतिक्रमण विरोधी अभियान में फिट होगा, उसे नियुक्त किया जा सकता है।
दिल्ली में सेवानिवृत्त नौकरशाहों को एलजी के तौर पर जिम्मेदारी मिलती रही है। बैजल से पहले, नजीब जंग दिल्ली एलजी थे, लेकिन तब सरकार के साथ उनके अच्छे संबंध नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति विदेश दौरे पर हैं और इस्तीफा जल्द ही स्वीकार किए जाने की संभावना है।
अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बुधवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक बैजल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल ने 31 दिसंबर, 2016 से 18 मई, 2022 तक पांच साल और चार महीने की अवधि के लिए दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के तौर पर कार्य किया।
उपराज्यपाल के पद पर रहते हुए वह कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ विवादों में भी उलझे। बैजल ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भी काम किया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined