देश

आखिर पीएमओ में वो शख्स कौन है जो विजय माल्या को भगाना चाहता था, होनी चाहिए जांचः कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शराब कारोबारी विजय माल्या के फरार होने पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि इस पूरे मामले में सीबीआई के अधिकारियों और पीएमओ की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया कांग्रेस ने विजय माल्या के भागने में पीएमओ की भूमिका की जांच की मांग की

देश के बैंकों का 9000 करोड़ रुपया लेकर कारोबारी विजय माल्या के देश से फरार होने को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को एक बार फिर मोदी सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरा। उन्होंने सवाल किया कि विजय माल्या संसद में वित्त मंत्री जेटली से मिला था और बाकायदा उन्हें अपने भागने के बारे में बताया था। इसके बावजूद जेटली किसी वित्तीय एजेंसी, सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताते कि माल्या फरार हो जाएगा, उसे पकड़ो।

Published: undefined

सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में सीबीआई का बार-बार बदलता रुख अब जगजाहिर हो गया है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को सीबीआई कहती है कि हमें एडवांस इन्फार्मेशन चाहिए थी, इसलिए गलती से माल्या को लेकर नोटिस जारी हो गया और अंत में कहते हैं कि 'एरर ऑफ जजमेंट' के कारण नोटिस जारी कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पीएमओ की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। आखिर प्रधानमंत्री कार्यालय में वो कौन शख्स है जो सीबीआई को ये कह रहा था कि विजय माल्या को भाग जाने दीजिए।

Published: undefined

सुरजेवाला ने मांग की कि सीबीआई और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए। इस सरकार में कोई भी मंत्री अपने विभाग के जवाब नहीं देता। सारे मंत्री एक-दूसरे का जवाब देते रहते हैं। सुरजेवाला ने सवाल किया कि आखिर पर्दे के पीछे वह कौन आदमी है, जो बर्खास्त करने की धमकी देकर निर्मला सीतारमण को राफेल डील पर रोज झूठ बोलने पर मजबूर कर रहा है।

इसे भी पढ़ेंः सीबीआई ने पत्र लिखकर कहा था,  माल्या आए तो पकड़ना मत, बस बता देना, कांग्रेस ने पूछा किसके इशारे पर हुआ ऐसा

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined