झारखंड के सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 'सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ' अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। फिलहाल, यह अभियान सिमडेगा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाया जा रहा है।
Published: undefined
इसके तहत प्रतिदिन प्रातः स्कूल में हाउस के कैप्टन और क्लास मॉनिटर सीटी बजाते हुए अपने गांव, कस्बों, टोले के बच्चों को स्कूल चलने के लिए प्रेरित करते हैं। सीटी बजते ही बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस अभियान से बच्चों के अभिभावक भी जागरूक हो रहे हैं।
Published: undefined
पहले कई बच्चे अपने घरों में स्कूल बंद होने की जानकारी देकर स्कूल बंक करने का बहाना बनाते थे। अब, सीटी बजते ही माता-पिता यह समझ जाते हैं कि स्कूल खुला है और उन्हें अपने बच्चों को समय पर तैयार करके स्कूल भेजना है। इस पायलट प्रोजेक्ट के बेहतर परिणाम आए हैं और अब यह अभियान राज्य के सभी जिलों में चलाया जाएगा।
इस अभियान को लेकर जागरूकता के लिए 11 जनवरी को सोशल मीडिया पर स्पेशल कैंपेन चलाया जाएगा। इस तारीख को सभी जिलों में स्कूल आते हुए बच्चों की सीटी बजाती हुई तस्वीरें या वीडियो सीटी बजाओ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाएंगी।
Published: undefined
राज्य के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इस सोशल मीडिया महाअभियान में राज्य के प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी, शिक्षकों, प्रबुद्ध जनों, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों, नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भी भाग लेने की अपील की है। तस्वीरों और वीडियो को एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और कू ऐप पर पोस्ट किया जाएगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined