लाभ के पद के मामले में अयोग्य ठहराए गए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने अगले सोमवार यानी 29 जनवरी तक दिल्ली में उपचुनाव की नोटिफिकेशन जारी नहीं करने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार की अधिसूचना पर अंतरिम स्थगनादेश जारी करने से इंकार कर दिया। हाईकोर्ट ने इस मामले में निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा है। वहीं कोर्ट ने आम आदमी पार्टी विधायकों को राष्ट्रपति के अयोग्य करार देने वाले नोटिफिकेशन पर रोक लगाने से भी मना कर दिया।
Published: undefined
अयोग्य ठहराए जाने वाले आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कोर्ट को बताया है कि चुनाव आयोग ने उन्हें पहले नहीं बताया था कि वह इस मामले में फैसला करने जा रहा है। विधायकों ने कोर्ट से कहा कि उन्हें अखबारों के माध्यम से पता चला कि चुनाव आयोग फैसला कर रहा है। विधायकों ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग के एक सदस्य ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था, जबकि दूसरे ने कभी सुनवाई ही नहीं की। विधायकों ने कोर्ट को बताया कि उन्हें इस मामले में 18 मार्च, 2016 को नोटिस मिला था जिसका जवाब उन्होंने दे दिया था।
Published: undefined
हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि स्पीकर चुनाव आयोग को कहते हैं कि सीट खाली है। उसके बाद ही चुनाव आयोग चुनाव को लेकर काम शुरू करता है। मामले की आगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। कोर्ट ने कहा कि कोई भी पक्ष अगली सुनवाई से पहले कोई कदम नहीं उठाएगा और चुनाव की घोषणा भी नहीं की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक चुनाव आयोग इस मामले में जवाब दाखिल करे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined