देश

वक्फ विधेयक विधानसभा चुनावों के कारण लाया गया, ये संविधान और मुसलमानों के खिलाफ: विपक्ष

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि यह विधेयक महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के चुनाव के लिए लाया गया है, लेकिन देश की जनता अब इस तरह की विभाजन वाली राजनीति पसंद नहीं करती। वेणुगोपाल ने कहा कि यह विधेयक संघीय ढांचे पर भी हमला है।

विपक्ष का आरोप- वक्फ विधेयक विधानसभा चुनावों के कारण लाया गया
विपक्ष का आरोप- वक्फ विधेयक विधानसभा चुनावों के कारण लाया गया 

विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह ‘खतरनाक’ विधेयक संविधान और संघवाद पर हमला है तथा मुस्लिम विरोधी है।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर यह विधेयक लाई है ताकि विभाजन किया जा सके।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने जैसे ही सदन में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024’ को पेश करने की अनुमति मांगी, विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि यह ‘खतरनाक’ विधेयक संविधान पर हमला है।उन्होंने सवाल किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय के आदेश से अयोध्या में मंदिर बोर्ड का गठन किया गया। क्या कोई गैर हिंदू इसका सदस्य हो सकता है। फिर वक्फ परिषद में गैर मुस्लिम सदस्य की बात क्यों की जा रही है?’’

वेणुगोपाल ने दावा किया कि यह विधेयक आस्था और धर्म के अधिकार पर हमला है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी आप मुस्लिम पर हमला कर रहे हैं, फिर ईसाई पर करेंगे, उसके बाद जैन पर करेंगे।’’

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि यह विधेयक महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के चुनाव के लिए लाया गया है, लेकिन देश की जनता अब इस तरह की विभाजन वाली राजनीति पसंद नहीं करती। वेणुगोपाल ने कहा कि यह विधेयक संघीय ढांचे पर भी हमला है।

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि मुस्लिमों के साथ यह अन्याय क्यों किया जा रहा है?

उन्होंने दावा किया, ‘‘संविधान को रौंदा जा रहा है...यह आप (सरकार) बहुत बड़ी गलती करने जा रहे हैं। इसका खामियाजा हमें सदियों तक भुगतना पड़ेगा।’’

सपा सांसद ने कहा, ‘‘अगर यह कानून पारित हुआ तो अल्पसंख्यक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे... कहीं ऐसा नहीं हो कि जनता दोबारा सड़कों पर आ जाए।’’

Published: undefined

तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि यह विधेयक अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है तथा असंवैधानिक है।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाला तथा सहकारी संघवाद की भावना के खिलाफ है।

डीएमके सांसद के. कनिमोझी ने कहा, ‘‘यह दुखद दिन है। आज देख रहे हैं कि यह सरकार संविधान के खिलाफ सरेआम कदम उठा रही है। यह विधेयक संविधान, संघवाद, अल्पसंख्यकों और मानवता के खिलाफ है।’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी मुस्लिम या ईसाई को किसी हिंदू मंदिर के बोर्ड को चलाने की अनुमति दी जाएगी?

डीएमके सांसद ने कहा कि किसी धर्म के मामलों को चलाने के लिए किसी अन्य धर्म के व्यक्ति को अनुमति कैसे दी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक से एक समुदाय को निशाना बनाने का प्रयास हो रहा है। कनिमोझि ने कहा कि यह विधेयक पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी है।

Published: undefined

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस विधेयक को वापस लिया जाए या स्थायी समिति को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की जानी चाहिए। सुप्रिया का कहना था, ‘‘हम देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है, वह बहुत दुखद है।’’

Published: undefined

आईयूएमएल के नेता ईटी मोहम्मद बशीर ने कहा कि अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो वक्फ की व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वक्फ परिषद और वक्फ बोर्डों की शक्तियों को छीना जा रहा है, तथा जिला अधिकारियों के हाथ में ताकत दी जा रही है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह सरकार दरगाह, मस्जिद और वक्फ संपत्तियों को अपने नियंत्रण में लेना चाहती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार मुसलमानों की दुश्मन है, उसका सबूत यह विधेयक है।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ‘‘सदन में संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया जा रहा है।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘डीएम राज’ लाकर वक्फ संपत्तियों को तितर-बितर करने की साजिश को बल देने का काम हो रहा है।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मिथुन रेड्डी ने इस विधेयक का विरोध किया और कहा कि चिंताओं को दूर किया जाना चाहिए।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined