देश

लोकसभा उपचुनाव में कम हुए मतदान, शाम 5 बजे तक रामपुर में 37.01 तो आजमगढ़ में 45.97 फीसदी पड़े वोट

रामपुर और आजमगढ़ में गुरुवार को लोकसभा उपचुनाव में कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शाम पांच बजे तक रामपुर में केवल 37.01 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

रामपुर और आजमगढ़ में गुरुवार को लोकसभा उपचुनाव में कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शाम पांच बजे तक रामपुर में केवल 37.01 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

Published: undefined

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के मतदाताओं पर पुलिस अत्याचार का आरोप लगाया था। मो. आजम खान और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा ने भी आरोप लगाया कि उनके समर्थकों को वोट डालने से रोका जा रहा है।

Published: undefined

आसिम राजा ने कहा कि दोपहर में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान रोक दिया गया और मतदाताओं को वोट डालने के लिए आने से रोकने के लिए निजी वाहनों को पंचर किया जा रहा था।

Published: undefined

आजमगढ़ में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 45.97 था। रिपोटरें में कहा गया है कि दोपहर में खराब मौसम कम मतदान के लिए काफी हद तक जिम्मेदार साबित हुआ। इस साल मार्च में क्रमश: मोहम्मद आजम खान और अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटें खाली हो गई थीं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined