देश

महाराष्ट्र के मतदाता न्याय करेंगे और शिवसेना (यूबीटी) को इसका इंतजार हैः विधानसभा चुनाव ऐलान पर आदित्य

आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के रूप में हम सभी जिस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आ गया हैः 20नवंबर मतदान का दिन है।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे  फोटोः IANS

शिवसेना(यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी न्याय और महाराष्ट्र सरकार के बदलने का इंतजार कर रही थी जो अब मतदाताओं द्वारा किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Published: undefined

आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के रूप में हम सभी जिस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आ गया हैः 20नवंबर मतदान का दिन है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए)जो बदलाव लाना चाहता , वह बदलाव एकनाथ शिंदे- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार को सत्ता से बेदखलन करना है जो दो साल से महाराष्ट्र को लूट रही है।

आदित्य ने कहा, ‘‘हम न्याय का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब मतदाताओं द्वारा न्याय किया जाएगा।’’

Published: undefined

शिवसेना में जून 2022 में बगावत हुई थी और पार्टी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों ने अलग गुट बना लिया था। शिंदे बाद में बीजेपी के समर्थन से राज्य के मुख्यमंत्री बने।

इसी प्रकार पिछले साल जुलाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने पार्टी नेतृत्व से बगावत कर दी और सरकार में शामिल हो गए।

Published: undefined

महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन एमवीए में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार नीत एनसीपी (एसपी) शामिल है। वहीं, सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन में शिंदे नीत शिवसेना, अजित पवार नीत एनसीपी और बीजेपी शामिल है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined