देश

CAB के खिलाफ दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने जामिया कैंपस में बरसाए आंसू गैस के गोले, कई गिरफ्तार

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने वहां मौजूद आम लोगों पर फायरिंग की, जिसमें एक शख्स घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और 2 छात्राओं समेत करीब 15 छात्रों को अरेस्ट किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन हिंसक रूप लेता जा रहा है। जामिया मिल्लिया के पास प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों को आग के हवाले कर दिया। आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल विभाग की टीम पर भी हमला किया गया, जिसमें कई दमकलकर्मी घायल हो गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी की लायब्रेरी में घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

दिल्ली पुलिस के आदेश के बाद दिल्ली मेट्रो के सुखदेव विहार स्टेशन के एंट्री-एग्जिट और आश्रम स्टेशन के गेट नंबर तीन को बंद कर दिया गया है। सुखदेव विहार स्टेशन पर मेट्रो को न रोकने के आदेश भी दिए गए हैं। जामिया नगर और बटला हाउस में सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है।

Published: undefined

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ पुलिस ने वहां मौजूद आम लोगों पर फायरिंग की जिसमें एक शख्स घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 15 छात्रों को गिरफ्तार भी किया, जिनमें 2 छात्राएं भी मौजूद हैं। सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी की लायब्रेरी में रखा गया था, जहां पुलिस ने घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

जामिया नगर में हुए इस आगजनी और विवाद से आश्रम से फ्रेंडस कॉलोनी और कालिंदी कुंज तक दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने आसपास के इलाके से ट्रैफिक को डायवर्ट किया। इसके अलावा सुखदेव विहार, शाहीन बाग़ और आश्रम स्टेशन पर मेट्रो को न रोकने का आदेश भी दिया गया।

Published: undefined

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया कि ओखला अंडरपास से सरिता विहार के लिए सभी आवागमन बंद है। ट्वीट में कहा गया, "बदरपुर की तरफ से आने वाले कार सवार लोगों को मोदी मिल फ्लाईओवर व सीआरआरआई की तरफ से आने वालों को नेहरू प्लेस की तरफ जाने की सलाह दी जाती है। आश्रम चौक की तरफ से आने वाले को रिंग रोड, मूलचंद फ्लाईओवर व बीआरटी कॉरिडोर या डीएनडी फ्लाईओवर की तरफ जाने का सुझाव दिया जाता है।"

Published: undefined

उधर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की उप कुलपति नजमा अख्तर ने सफाई देते हुए कहा कि जामिया के छात्रों का इस प्रदर्शन से कोई भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र बसों को जलाने में शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा, "यह कुछ बाहरी लोगों ने किया, जो यूनिवर्सिटी व आसपास के इलाके में अशांति फैलाना चाहते हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined