विजय रूपाणी गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे। अहमदाबाद में केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। नितिन पटेल भी राज्य के उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे। विधायक दल की बैठक के बाद अरुण जेटली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सर्वसम्मति से विजय रूपाणी और नितिन पटेल के नाम पर फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक औपचारिकता थी, यही वजह है कि नामों की घोषणा करने के लिए इंतजार किया गया।
Published: undefined
अरुण जेटली ने बताया कि सरकार के गठन की प्रक्रिया विजय रूपाणी पूरी करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। हालांकि खबरों के मुताबिक 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगाा।
Published: undefined
विजय रूपाणी के गुजरात के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया।
Published: undefined
विजय रूपाणी दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। 61 साल के विजय रूपाणी जैन समाज से आते हैं। विजय रूपाणी ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से बीए किया। इस दौरान वे एबीवीपी और आरएसएस से भी जुड़े रहे। इमरजेंसी के दौरान वे 11 महीने के लिए जेल भी गए। विजय रूपाणी 1996-97 के बीच राजकोट के मेयर रहे। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके थे। राज्य में जिस वक्त आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री थीं, उस वक्त विजय रूपाणी परिवहन और वॉटर सप्लाई मंत्री थे। 7 अगस्त 2016 को वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने। राजकोट पश्चिम से उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined