सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने रतलाम में सभा को संबोधित किया। रतलाम में सभा खत्म होने के बाद वे महिलाओं से मिलने के लिए पहुंच गईं। उनके बीच पांच फीट ऊंचे बैरिकेड्स थे। महिलाएं उनसे मिलाना चाहती थीं। महिलाओं के उत्साह को देख प्रियंका गांधी ने बैरिकेड्स को चढ़कर पार किया और महिलाओं से मुलाकात की।
Published: undefined
इस दौरान मध्य प्रदेश के ही इंदौर में एक वाकिया और देखने को मिला। इंदौर में एक रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी के काफिले को देख कर रोड पर मौजूद लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद प्रियंका गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और बहार निकलकर उन सभी लोगों से हाथ मिलते हुए कहा कि आप अपनी जगह, मैं अपनी जगह, ऑल द बेस्ट।
Published: undefined
बता दें कि कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी सोमवार को पहली बार चुनावी रैलियों के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर थीं। इस दौरान उन्होंने रतलाम और इंदौर में रोड शो किये। प्रियंका गांधी रोड शो से पहले उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने महाकाल का अभिषेक किया।
Published: undefined
रोड शो के दौरान प्रियंका के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज सिंघवी भी मौजूद थे।
Published: undefined
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पूरे जोर शोर से पार्टी प्रचार में लगी हुई हैं। 19 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीटों समेत देश के 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined