देश

उत्तराखंड: 20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, श्रद्धालुओं की संख्या की गई सीमित

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि, चमोली जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से विधिवत शुरू हो गई है। इसके बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ रहे हैं। चारधाम यात्रा में मौसम की दुश्वारियों से श्रद्धालुओं को दो-चार होना पड़ रहा है। साथ ही प्रशासन अब सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। लेकिन इस बार मौसम को देखते हुए हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी। चमोली जिला प्रशासन के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है।

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि, चमोली जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाएगी। बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को अगले आदेश तक यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बीते दिन चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने 18 किलोमीटर पैदल यात्रा कर हेमकुंड साहिब मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम हिमांशु ने यात्रा मार्ग पर रेलिंग, पाकिर्ंग, मोड सुधारीकरण, एप्रोच मार्ग, पुल, घोड़ा पड़ा, रेन शेल्टर, यात्री शेड, बेंच, रेस्क्यू हेलीपैड सहित बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई, स्वास्थ्य एवं यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिससे यात्रा को सुगम बनाया जा सके।

वहीं बीते दिनों भारतीय सेना के जवानों ने हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ को हटाकर रास्ता तैयार किया। हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अभी भी काफी बर्फ है, जिसे हटाकर मार्ग बनाया जा रहा है। जिससे यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। वहीं मौसम खराब होते ही हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है, हालांकि आने वाले समय में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया