उत्तराखंड में मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक भीषण हादसा हो गया। रोडवेज बस और अल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे अल्टो कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे अल्टो कार में बैठे 4 लोगों में से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घायल शख्स को अस्पताल भेजा गया है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी। नाग मंदिर के दर्शन करके अल्टो कार से 4 लोग वापस मसूरी आ रहे थे कि पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
Published: undefined
कार चालक सुनील सिंह ने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों ने सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल का ढेर लगाया हुआ है। जिस कारण रोड काफी संकड़ी हो गई है। वहीं रोड के किनारे बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं ने अपने वाहन भी खड़े किए हुए हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि भिंडत से पहले मोड़ पर जीप बिल्डिंग मटेरियल को लोड कर रही थी। जैसे ही वह मोड़ पर पहुचे सामने से तेज गति में आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार पर जबदस्त टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Published: undefined
उन्होने बताया कि उनकी कार में चार लोग बैठे थे जिसमें से एक के सर पर चोट आई है जिसको एंबुलेंस से इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया है। वह अन्य व्यक्ति सुरक्षित है। रोडवेज बस में 32 यात्री थे जो सुरक्षित हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined