देश

उत्तराखंडः कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- बीजेपी को वोट मत देना

हरिद्वार जिले में कर्ज से परेशान एक 65 वर्षीय किसान ने सोमवार को खुदकुशी कर ली थी। अब खबर है कि किसान की लाश के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला था, जिसमें बीजेपी को वोट न देने की बात कही गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश में आए दिन होने वाली किसानों की खुदकुशी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला उत्तराखंड का है, जहां सोमवार को एक 65 वर्षीय किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जान दे दी। किसान की लाश के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की गई है।

खुदकुशी करने वाले किसान का नाम ईश्वर चंद्र शर्मा है और वह हरिद्वार के ढाड़की गांव के रहने वाले थे। गरीबी और कर्ज से तंग आकर ईश्वर चंद्र ने सोमवार सुबह जहर पी लिया था। उनकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई थी। खास बात ये है कि किसान ने अपने सुसाइड नोट में लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की है।

Published: undefined

फोटोः सोशल मीडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि हरिद्वार जिले में सुसाइड करने वाले किसान के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि “बीजेपी को वोट न दें’। बीते पांच साल में बीजेपी सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया। कोई भी बीजेपी को वोट न दे।” पुलिस ने कहा है कि वह इस पत्र की सच्चाई की जांच कर रही है।

अपने सुसाइड नोट में किसान ने बताया है कि उसे एक बिचौलिए ने बैंक से 5 लाख रुपये लोन दिलवाने में मदद की, लेकिन बाद में वह ब्लैकमेल करने लगा। किसान ने लिखा है कि उक्त बिचौलिए ने बैंक से लोन लेने के दौरान बतौर गारंटर हस्ताक्षर करते समय उसे धोखा देकर उसका साइन किया हुआ एक ब्लैंक चेक छिपा लिया था। बाद में बैंक लोन चुकाने के बाद बिचौलिया उसके खाते से पैसे निकालने की धमकी दे रहा था। ये पैसे उसने फसल बेचने के बाद जमा किए थे।

घटना की पुष्टी करते हुए लक्सर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि किसान ने बिचौलिए के जरिये बैंक से पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था। किसान ने सुसाइड नोट में बिचौलिए पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह पत्र खुद किसान ने लिखा है या नहीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया