देश

उत्तराखंड: कांग्रेस का ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ का दूसरा चरण शुरू, जोशी बोले- केदारबाबा का अनादर बहुत महंगा पड़ेगा

जोशी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह केदारनाथ में जलाभिषेक एवं पूर्जा अर्चना के साथ ही इस यात्रा का समापन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद केदारनाथ में तीर्थ-पुरोहितों से मुलाकात की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केदारनाथ मार्ग पर बादल फटने के कारण बीच में ही रोक दी गयी कांग्रेस की ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ का दूसरा चरण बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि यह पद यात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग जिले के सीतापुर नामक उसी स्थान से शुरू हुई जहां दो अगस्त को उसे रोकना पड़ा था।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रदेश में पार्टी मामलों के सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बाबा केदार के जयकारे लगाए।

केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट द्वारा दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण की योजना के विरोध में कांग्रेस ने 24 जुलाई को हरिद्वार में हर की पैड़ी से यह यात्रा आरंभ की थी। हालांकि, केदारनाथ में 31 जुलाई को आई आपदा के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा था। इस आयोजना का समापन केदारनाथ धाम में होना था।

Published: undefined

इसी बीच, 26 अगस्त को केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में मंदिर की प्रतिकृत बनाने की योजना रद्द करने की घोषणा की। हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि योजना रद्द होने के बाद भी वह अपनी ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ पूरा करेगी।

इस मौके पर भारी बारिश के बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माहरा ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाये, अब यह यात्रा नही रूकेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण की योजना के प्रति प्रदेश की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूख से सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को ठेस पहुंची है और केदारबाबा का अनादर करना उन्हें बहुत मंहगा पड़ेगा।

Published: undefined

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। माहरा ने आरोप लगाया कि विकास कार्य ठप पडे हैं, सड़कों की हालात दयनीय हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

जोशी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह केदारनाथ में जलाभिषेक एवं पूर्जा अर्चना के साथ ही इस यात्रा का समापन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद केदारनाथ में तीर्थ-पुरोहितों से मुलाकात की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया