उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। वे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण का निमंत्रण पत्र सामने आया है। शपथ ग्रहण के निमंत्रण पत्र के मुताबिक, 25 मार्च को शाम चार बजे कार्यक्रम होगा। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार सुबह 11 बजे उनको प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद 403 विधायकों को भी शपथ दिलाई जानी है। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस प्रक्रिया के लिए प्रोटेम स्पीकर चुन लिया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन भेजी गई थी, जिसमें से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।
Published: undefined
18वीं विधानसभा के गठन के लिए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर पूरी कराएंगे। विधानसभा का सत्र शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में ही नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।
गोंडा की मनकापुर विधानसभा से रमापति शास्त्री ने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सपा के रमेश गौतम को 42,396 हजार मतों से हराया था। रमापति शास्त्री योगी सरकार-1 में समाज कल्याण मंत्री थे। लखनऊ में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे।
Published: undefined
योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम को साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी के शपथ ग्रहण को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है।
Published: undefined
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, विभिन्न मठों और मंदिरों के महंत भी मौजूद रहेंगे। यूपी में उद्योग स्थापित करने वाले और उद्योग संचालित करने वाले सभी प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined