देश

योगी राज में खुलेआम घूम रही बापू का अपमान करने वाली हिंदू महासभा की नेता, नोटों पर गांधी का फोटो छपने पर उठाए सवाल

मीडिया से बात करते हुए हिंदू महासभा की महिला नेता ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहने पर भी सवाल खड़े किए। पूजा शगुन पांडे ने कहा कि राष्ट्रपिता क्या संवैधानिक पद है? मैंने राष्ट्रपिता नहीं सुना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने वाली हिंदू महासभा की महिला नेता पूजा शगुन पांडे खुलेआम घूम रही है। अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। हिंदू महासभा की महिला नेता मीडिया के सामने आई और अपनी गलती पर माफी मांगने की बजाए एक बड़ा बयान दिया। उसने नोटों पर बापू की तस्वीर छपने पर सवाल खड़े किए।

बापू के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां चलाने वाली हिंदू महासभा की महिला नेता पहली बार मीडिया के सामने आई और कहा, “मैं गांधी को नहीं मानती। क्या बापू ही सिर्फ देश की आजादी के लिए जिम्मेदार हैं, जो नोटों पर उनका फोटो छपता है।” अगर गांधीगीरी से देश चल रहा है तो सैनिकों को चरखा थमा दिया जाना चाहिए।”

मीडिया से बात करते हुए हिंदू महासभा की महिला नेता ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहने पर भी सवाल खड़े किए। उसने कहा, “राष्ट्रपिता क्या संवैधानिक पद है? मैंने राष्ट्रपिता नहीं सुना है। हमने आरटीआई डाली और इस बारे में पूछा कि क्या बापू ही आजादी के लिए जिम्मेदार हैं तो क्या अन्य बलिदान देने वाले बेकार हैं, जो गांधी ही नोटों पर छपते हैं? मैं देश के संविधान को सर्वोपरि मानती हूं।”

पूजा शगुन पांडे ने बापू के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां चलाने पर सफाई देते हुए कहा, “वह बंदूक महज खिलौना थी। मैं गांधी को नहीं मानती। मुझे अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है? मैंने अपने कार्यालय और पारिवारिक सदस्यों के बीच यह सब किया। हर साल 30 जनवरी को मनाते हैं। इस बार इस आयोजन को थोड़ा अलग कर दिया, तो तूफान खड़ा कर दिया गया।”

वहीं हिंदू महासभा की महिला नेता के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने देश भर में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है। पार्टी ने अपने एक बयान में कहा, “हिंदू महासभा के सदस्यों के विरोध में कल सुबह 10 बजे से देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा, जिन्होंने महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां चलाई थी और 30 जनवरी को यूपी में नाथूराम गोडसे की मूर्ति को माला पहनाई थी।”

Published: 03 Feb 2019, 11:02 AM IST

गौरतलब है कि अलीगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला नेता पूजा शकुन पांडेय की अगुवाई में शौर्य दिवस मनाया गया था। इस दौरान महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां दागी गई थीं और नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक हिंदू महासभा की महिला नेता पूजा शगुन पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। वह खुलेआम घूम रही है।

Published: 03 Feb 2019, 11:02 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Feb 2019, 11:02 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया