देश

‘नौटंकी’ से पहले भी विवादित बोलों के बयानवीर रहे हैं योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार विवादित बोल नहीं बोले हैं। विवादित बयान देने में उनका रिकॉर्ड काफी ‘अच्छा’ है। मुस्लिम जनसंख्या से लेकर शाहरुख तक को निशाना बना चुके हैं योगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह कुशीनगर में दुर्घटना में अपने बच्चे खोने वाले परिवारों को झिड़कते हुए कहा था कि नौटंकी बंद करो, उसे न तो सभ्यसमाज की भाषा कहा जाएगा और न ही संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की गरिमापूर्ण भाषा। इस बयान में न सिर्फ असभ्यता और अहंकार झलकता है, बल्कि संवेदनहीनता भी नजर आती है।

लेकिन योगी आदित्यनाथ तो ऐसी ही भाषा और बयान देकर राजनीतिक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहे हैं। उत्तराखंड के मूल निवासी अजय सिंह की आदित्यनाथ, और फिर योगी आदित्यनाथ बनने की कहानी सबको पता है। उनकी पहचान एक कट्टर छवि वाले हिंदू नेता की रही है, और वे इसे बदलना भी नहीं चाहते। आदित्यनाथ के कई ऐसे बयान हैं जिनपर विवाद हुआ है, विपक्ष ने हल्ला मचाया है। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ बयान और उनसे पैदा विवाद:

मुसलमानों की जन्म दर से बिगड़ा जनसंख्या संतुलन:

कोई ढाई साल पहले अगस्त 2015 में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, “मुसलमान ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, जिस कारण भारत में जनसंख्या का संतुलन बिगड़ सकता है।” उनके इस बयान से काफी विवाद हुआ था। उस समय योगी सांसद थे।

गोमाता-भारत माता की रक्षा के लिए धर्मयुद्ध:

योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा था कि गो माता और भारत माता की रक्षा के लिए अब धर्मयुद्ध की जरूरत आ गई है। धर्मयुद्ध के लिए सेना की जरूरत पड़ती है, हिंदु युवा वाहिनी का हर कार्यकर्ता इस धर्मयुद्ध का सेनानी होगा।

जो सूर्य नमस्कार न करे, उसे समुद्र में डूब जाना चाहिए:

जिस समय देश में सब तरफ योग की चर्चा हो रही थी, तो योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो लोग योग और सूर्य नमस्कार का विरोध करते हैं उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि योग शिव की देन है और इसका विरोध करने वालों को देश छोड़ देना चाहिए।

शाहरुख खान और हाफिज सईद में फर्क नहीं:

जिस समय असहिष्णुता पर देश में बहस छिड़ी हुई थी उसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते हुए कहा था कि शाहरुख खान और हाफिज सईद की जुबान में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा था कि देश के माहौल को खराब करने के लिए चाल चली जा रही है, जिसमें शाहरुख खान भी शामिल हो गए हैं।

सेक्युलरिज्म खतरा है देश की सुरक्षा के लिए :

जुलाई 2012 में बस्ती में एक रैली के दौरान सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सेक्युलरिज्म देश की सुरक्षा के लिए सवाल बनता जा रहा है। इससे राष्ट्र की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

Published: undefined

एक के बदले 100 लड़कियों का धर्म परिवर्तन :

2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद चारों तरफ लव जिहाद का मामला गर्माया था। उस समय एक वीडियो सामने आया था जिसमें योगी आदित्यनाथ कहते सुने जा सकते थे कि, 'अगर वे एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करेंगे तो हम उनकी100 लड़कियों का धर्म परिवर्तन करेंगे।'

मक्का में गैर-मुस्लिम नहीं तो भारत में गैर-हिंदू की भी एंट्री बंद हो:

योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मक्का में गैर-मुस्लिमों के जाने पर पाबंदी है, वेटिकन सिटी में गैर- ईसाइयों के घुसने पर रोक है। ऐसे में भारत में भी गैर-हिंदूओं के प्रवेश को भी रोका जाना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined