देश

बुलंदशहर हिंसा: एडीजी इंटेलिजेंस आज पेश करेंगे रिपोर्ट, मुख्य आरोपी और बजरंग दल का नेता अभी भी गिरफ्त से दूर

इंटेलिजेंस के एडीजी एसपी शिरोडकर मंगलवार को उस जगह पर पहुंचे थे, जहां पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई फायरिंग में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की जान चली गई थी। मौके का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा था कि बुधवार को वे हिंसा पर रिपोर्ट पेश करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा पर एडीजी इंटेलिजेंस आज शाम तक रिपोर्ट पेश करेंगे। इंटेलिजेंस के एडीजी एसपी शिरोडकर मंगलवार को उस जगह पर पहुंचे थे, जहां पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई फायरिंग में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की जान चली गई थी। मौके का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा था कि बुधवार को वो हिंसा पर एक रिपोर्ट पेश करेंगे।

वहीं, हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता योगेश राज अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हिंसा को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन योगेश राज कहां है, किसी को कोई खबर नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर से बड़ी बात सामने आई है। खबरों के मुताबिक, जिस वक्त भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला किया है। उस वक्त पुलिसकर्मियों के पास आत्याधुनिक हथियार थे, उनके पास इसे चलाने की ट्रेनिंग भी थी, लकिन गार्ड के अलावा किसी भी पुलिसकर्मी ने गोली नहीं चलाई। सिर्फ गार्ड ने हवाई फायरिंग की थी। एफआईआर में पुलिसकर्मियों द्वारा गोली चलाने का कोई जिक्र नहीं है।

बुलंदशहर हिंसा की चारों तरफ आलोचना हो रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बुलन्दशहर में पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह की अराजक भीड़ द्वारा हत्या दर्दनाक और शर्मनाक है। मोदी-योगी राज में पुलिस का जब यह हाल है तो आम जनता कितनी दहशत में होगी।”

Published: 05 Dec 2018, 10:27 AM IST

गौरतलब है कि अवैध बूचड़खानों के विरोध में बुलंदशहर के चिंगरावठी इलाके में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ की थी। सड़क पर भी कई वाहन फूंक दिए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इस दौरान पुलिस को बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी। प्रदर्शनकारियों की ओर से चली गोली में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी।

Published: 05 Dec 2018, 10:27 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Dec 2018, 10:27 AM IST