देश

उत्तर प्रदेश: चंदौली में नये साल पर भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, बेकाबू ट्रक घर में घुसा

उत्तर प्रदेश के चंदौली के एसपी देवेंद्र नाथ ने बताया कि चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया था और इलिया गांव में सड़क के किनारे बसी दलित बस्ती में एक घर में जा घुसा। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया यूपी के चंदौली में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नये साल के मौके पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बिहार बॉर्डर पर इलिया गांव के पास पशुवओं से भरे ट्रक ने आठ लोगों को कुचल दिया, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां के एसपी के देवेंद्र नाथ ने बताया कि चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और इलिया गांव में सड़क के किनारे बसी दलित बस्ती में एक घर में जा घुसा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

इस बीच जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में इलिया थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि 100 नंबर पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिन्होंने वक्त पर कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर कुछ पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।

Published: 01 Jan 2019, 2:26 PM IST

हादसे के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है। तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: 01 Jan 2019, 2:26 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Jan 2019, 2:26 PM IST