उत्तर प्रदेश के बहराइच के एक गांव में सरयू नदी में नाव डूबने से उसमें सवार 20 किसानों में से एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि 17 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव की है, जहां रविवार को धान रोपने के लिए जा रही किसानों से भरी नाव सरयू नदी में डूब गई।
असंतुलित होकर नाव को डूबता देख वहां मौजूद ग्रामीण नदी में कूद गए और 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे एक महिला की मौत हो गयी जबकि 2 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। घटना की जानकारी पाते ही इलाके के सांसद अछयबर लाल गोंड, डीएम शम्भु कुमार, एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
Published: 28 Jul 2019, 1:35 PM IST
शमसुद्दीन (22)
राजू (55)
हडडवा (30)
नरेश (38)
किरन (37)
ऊषा (10)
विकास (4)
जाफर (45)
गबडू (42)
सलीम (30)
फैजान (12)
मोहम्मद सैफ (12)
लीलावती (45)
हसीब
ननकऊ (38)
राजेन्द्र
Published: 28 Jul 2019, 1:35 PM IST
इन सभी लोगों को मिलकर नाव में 20 लोग सवार थे। ये सभी रविवार को सुबह 8. 30 बजे धान की रोपाई व अन्य खेती का काम करने भादा नाले के उस पार जा रहे थे। सभी लोग मिहींपुरवा तहसील के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लौकाही के रहने वाले हैं।
नदी पर करते समय भादापुरवा मजरे के बीच भादा नाले में सूखी लकड़ी का बोटा बहते हुए आया और नाव से टकरा गया। नदी में उस समय पानी का बहाव बहुत तेज था जिसके कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव पर सवार सभी लोग नाले में गिर कर डूबने लगे। नदी के किनारे पर खड़े स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत कर 17 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। इस हादसे में 60 वर्षीय महिला जैबुल निशां पत्नी ननकऊ की लाश बरामद हो गई है जबकि 10 वर्षीय विशाल व ननकऊ65, की तलाश में गोताखोरी जारी है।
Published: 28 Jul 2019, 1:35 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Jul 2019, 1:35 PM IST