देश

JNU में दीक्षांत समारोह के बीच हंगामा, बढ़ी हुई हॉस्टल फीस वापस लिए जाने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

JNU में हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस और आने जाने का समय निर्धारित करने के लिए नियमों में हुए बदलावों के खिलाफ पिछले करीब दो हफ़्तों से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह में भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई हॉस्टल फीस को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। JNU में आज दीक्षांत समारोह चल रहा है और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी समारोह में मौजूद हैं। बढ़ी हुई फीस को लेकर छात्र करीब दो हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। सभी छात्र हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Published: undefined

JNU में आज तीसरा दीक्षांत समारोह चल रहा है। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद हैं। इसी बीच यूनिवर्सिटी के बाहरी प्रांगण में भारी संख्या में JNU के छात्र हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Published: undefined

University के चांसलर के खिलाफ विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि पिछले दो हफ़्तों से वे प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस और ड्रेस कोड के मुद्दे को लेकर ना तो कोई कार्यवाई की है उर न ही फीस को कम किया है। छात्रों ने यह भी कहा कि वे दीक्षांत समारोह के समर्थन में नहीं है।

Published: undefined

ये हैं छात्रों की मांगें:

1. फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस लिया जाए।

2. हॉस्टल में छात्रों से कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाए।

3. हॉस्टल में आने-जाने के लिए समय सीमा खत्म हो।

3. हॉस्टल में ड्रेस कोड नहीं लागू किया जाए।

4. नया हॉस्टल मैन्यू पूरी तरह रद्द किया जाए।

Published: undefined

बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सिंगल रूम का किराया 20 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 600 रुपए प्रति माह कर दिया था। इसके अलावा डबल सीटर रूम का किराया 10 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति माह कर दिया था। नियमों में बदलावों के बाद सर्विस चार्ज के रूप में छात्रों को प्रतिमाह 1700 रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते समय सिक्योरिटी की राशि जहां पहले 5500 रूपए थी उसे अब बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया गया है। इसी बढ़े हुए शुल्क के खिलाफ JNU के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined