देश

यूपी: बीजेपी विधायक के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने सीएम योगी से मांगा समय, आत्मदाह की दी थी धमकी

शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा के बेटे मनोज वर्मा पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने एक दिन पहले धमकी दी थी कि अगर आरोपी को 21 मई तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया बीजेपी विधायक के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने सीएम योगी से मांगा मिलने का समय

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। दो दिन पहले शाहजहांपुर के बीजेपी विधायक के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने अपनी व्यथा सुनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है। महिला ने विधायक रौशनलाल वर्मा के बेटे मनोज वर्मा पर 2011 में रेप करने का आरोप लगाया है। हालांकि बीजेपी विधायक ने इन आरोपों से इंकार किया है।

इससे पहले शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठी पीड़िता ने गुरुवार को धमकी दी थी कि अगर 21 तारीख तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर अपनी जान दे देगी। महिला की धमकी को देखते हुए पुलिस ने उसकी सुरक्षा में बढ़ा दी है। इससे पहले महिला ने आरोप लगाए थे कि उसे दो दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है और आरोपियों से समझौता करने के लिए उसपर दबाव दिया जा रहा है पीड़िता के वकील ने बताया था कि विधायक के बेटे के गुंडे पीड़िता के घर में जबरदस्ती घुस आए और उसे केस वापस लेने को कहा। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दी।

इससे पहले 7 मई को बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा के बेटे मनोज वर्मा पर महिला ने रेप का आरोप लगाया था और कार्रवाई की मांग की थी। इंसाफ की मांग करते हुए पीड़िता ने शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया मामले को बढ़ता देख पुलिस के आलाधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़िता का धरना खत्म करा दिया था।

Published: undefined

इससे पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था। इस मामले में कई महीनों तक रेप पीड़िता आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाती रही, लेकिन आरोपी विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पीड़िता के पिता की ही पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद देश भर में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined