उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के आरोपों के मामले में बीजेपी सरकार बुरी तरह घिरती नजर आ रही है। रविवार को विधायक सेंगर पर लगे रेप के आरोपों पर योगी सरकार कोई कार्रवाई करती, उससे पहले सोमवार को पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही राज्य का पूरा प्रशासनिक अमला सकते में आ गया। एडीजी राजीव कृष्णा के आदेश पर आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए उन्नाव पुलिस ने एसओ अशोक सिंह समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और आरोपी बीजेपी विधायक सेंगर के 4 समर्थकों विनीत मिश्रा, शैलू, सोनू और बउवा को गिरफ्तार कर लिया।
Published: undefined
पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद सिंह ने नोटिस जारी करते हुए उन्नाव जेल के डीजी और जिला प्रशासन से पूरे मामले की तत्काल रिपोर्ट तलब की है। साथ ही स्थिति का जायजा लेने के लिए लखनऊ से एएसपी क्राइम को टीम के साथ उन्नाव भेजा गया है। वहीं, युवती की शिकायत पर एडीजी ने मामले की जांच कैंट थाने की सीओ तनु उपाध्याय को सौंप दी है।
Published: undefined
इससे पहले प्रदेश के डीआईजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रवीण सिंह ने पुलिस हिरासत में शख्स की मौत की बात को स्वीकार करते हुए बताया, “उन्नाव में पुलिस हिरासत में हुई एक शख्स की मौत के मामले में मैजिस्ट्रेट जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
Published: undefined
इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश करनेवाली दुष्कर्म पीड़िता के पिता की ‘पुलिस हिरासत’ में दर्दनाक मौत अत्यंत दुखदायी है। इसकी सर्वोच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। महिलाओं के मान की रक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”
Published: undefined
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कई ट्वीट कर इस घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त किया और बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया।
Published: undefined
यूपी कांग्रेस ने ट्ववीट कर यह आरोप लगाया कि सरकार अब महिलाओं की जगह रेप के आरोपियों को सुरक्षा दे रही है।
Published: undefined
मालूम हो कि उन्नाव के माखी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था। शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने रविवार को सीएम आवास के सामने खुद को जलाकर मारने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया था। पुलिस ने महिला और उसके परिवार को समझा-बुझाकर थाने ले गई थी। बाद में एडीजी लखनऊ जोन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। इससे पहले कि मामले की जांच आगे बढ़ती युवती के पिता की रविवार सुबह संदिग्ध हालात में उन्नाव जेल में मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते गैंगरेप केस को लेकर ही पीड़िता के पिता और बीजेपी विधायक के भाई की झड़प हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला के पिता पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। महिला ने आरोप लगाया था कि जून 2017 में विधायक ने उसे बंधक बनाकर कई बार रेप किया और अपने गुर्गों से भी रेप कराया। पीड़िता ने स्थानीय थाने में आरोपी विधायक के खिलाफ तहरीर दी, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली। इस मामले को लेकर पीड़िता का परिवार कई बार लखनऊ में पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी मिला चुका था। एक बार मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गुहार लगाई, लेकिन जांच की बात कहकर मामले को टाल दिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined