उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में आगामी कुंभ मेले का नया प्रतीक चिह्न (लोगो) दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के बाद कुंभ मेले का ‘लोगो’ भी प्रदर्शित करना जरूरी होगा। इस फैसले को जल्द ही अमल में लाया जाएगा। इस फैसले के पीछे सरकार का तर्क है कि ऐसा करने से लोग इस धार्मिक आयोजन के उद्देश्य और महत्व को जान सकेंगे। सभी सरकारी पत्रों में कुंभ का 'लोगो' छापे जाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है।
Published: undefined
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुभ मेले के ‘लोगो’ में स्वास्तिक चिह्न बना हुआ है, जिसमें साधुओं का एक समूह पवित्र संगम में स्नान करता हुआ दिख रहा है। कुंभ मेला जनवरी 2019 में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश सरकार इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी करने के आदेश पहले ही जारी कर चुकी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined