कोरोना संकट कम होते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रशासन की ओर से गुरुवार को नोटिस जारी किया गया, जिसके मुताबिक प्रदेश में सामाजिक समारोह पर लगी रोक हटा दी गई है। अब प्रदेश में स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क और आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शादी विवाह समारोह भी बंद और खुले स्थानों पर पूरी क्षमता के साथ और मास्क की अनिवार्यता के साथ हो सकेंगे।
Published: undefined
अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए इस आदेश के अनुसार शादी-विवाह और सार्वजनिक कार्यक्रम में भी पूरी तरह छूट रहेगी। इसके मतलब अब शादी में कोई अधिकतम सीमा नहीं होगी, हालांकि मेहमानो को संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले मल्टीप्लेक्स, शिक्षण संस्थाओं और जिम वगैरह को खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि कोरोना के घटते मामले के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारें ढील देती जा रही है। हाल ही में विदेश से आने वाले यात्रियों को भारत सरकार ने राहत दी थी। इसके लिए भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई थी। इसे लागू भी कर दिया गया है। इसके मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सभी यात्रियों को दोनों कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा। नई गाइडलाइन में कहा गया था कि आरटी-पीसीआर की 72 घंटे की रिपोर्ट की अब आश्यकता नहीं है। यात्री अपना पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाकर जा सकते हैं।
Published: undefined
प्रदेश में कोरोना के 51 नए मरीज मिले हैं, जबकि 150 डिस्चार्ज हुए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 1059 हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 125610 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें लखनऊ के छह और गौतमबुद्धनगर के 15 मरीज शामिल हैं। प्रदेश के 58 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला। इसी तरह गोरखपुर में 210 और लखनऊ में 128 एक्टिव केस हैं, लेकिन अन्य जिलों में 100 से भी कम रोगी हैं। प्रदेश के नौ जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं।
Published: undefined
बुधवार को 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है। शाम तक करीब 10 हजार किशोरों का टीकाकरण हुआ है। प्रदेश में अब तक 29 करोड़ 54 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इस तरह 103 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों ने पहली खुराक प्राप्त कर ली है। जबकि 82 फीसदी लोगों को दोनों डोज ले ली है। प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र फ्रंट लाइन वर्कर, पुलिसकर्मी, गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों में से 97 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है। जबकि 15 से 17 आयु वर्ग में एक करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यानी 92 फीसदी किशोरों ने टीके की पहली खुराक ले ली है। इसी तरह 65 लाख 50 हजार यानी 47 फीसदी किशोर टीके की डबल डोज के सुरक्षा कवर में हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined