देश

यूपी: लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर बिल्डिंग गिरी, तीन लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हो गया है। वजीर हसनगंज रोड पर एक बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, कई परिवारों के दबे होने की आशंका है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हो गया है। वजीर हसनगंज रोड पर एक बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, कई परिवारों के दबे होने की आशंका है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। राहत एवं बचाव कार्य में चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अलाया अपार्टमेंट में करीब 50 परिवार रहते हैं। खबरों के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह हादसा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने घटना स्थल का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि इमारत अचानक गिर गई, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। SDRF, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। 3 शव बरामद हुए हैं। लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Published: undefined

इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य के लिए तेज करने के निर्देश दिए हैं। मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हैं। मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं। मौके पर मौजूद बचाव और राहत कार्य वाली टीमों ने कई घायलों को बाहर निकाला है।

Published: undefined

जी न्यूज की खबर के मुताबिक कुछ लोगों का दावा है कि करीब 50 परिवार यहां रह रहे थे, जिसमें 150 के करीब लोग हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि सपा के एक बड़े नेता का परिवार भी ऊपरी मंजिल पर रहती थी। पड़ोसी लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य को लेकर आवाजें उनके घरों तक आ रही थीं, लेकिन वो ये नहीं कह सकते कि बेसमेंट में क्या काम चल रहा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया