देश

UP: लखीमपुर से बीजेपी विधायक का हार्टअटैक से निधन, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ सीट से विधायक अरविंद गिरि का मंगलवार को कार में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ सीट से विधायक अरविंद गिरि का मंगलवार को कार में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शोक व्यक्त किया है। अरविंद गिरि गोला विधानसभा से पांच बार विधायक रहे। परिजनों के मुताबिक, वह सुबह 5 बजे तैयार होकर अपने घर से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे, रास्ते में अटरिया के पास कार में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके साथ मौजूद सहयोगी उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विधायक के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। हर कोई विधायक के अचानक निधन से स्तब्ध है।

Published: undefined

भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद गिरि के निधन पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक गिरि जी का निधन अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम् शांति!"

Published: undefined

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "लखीमपुर खीरी जनपद के गोला विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय भाजपा विधायक अरविंद गिरी जी के असामयिक निधन से मैं बेहद दुखी हूं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। श्री गिरी के निधन से जनपद लखीमपुर सहित प्रदेश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है।"

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "जनपद लखीमपुर खीरी स्थित गोला विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक अरविंद गिरि जी का निधन अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

Published: undefined


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "विधायक गोला (लखीमपुर खीरी) अरविंद गिरि जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।"

Published: undefined

कार से सफर करते समय विधायक अरविंद गिरि को सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। उन्होंने ड्राइवर को अपनी खराब तबीयत के बारे में बताया। ड्राइवर ने तत्काल किसी को फोन कर जानकारी दी। अरविंद गिरि को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांस थम चुकी थी। यह सूचना पूरे जिले में सनसनी की तरह फैल गई। लोगों का हुजूम विधायक निवास पर पहुंचने लगा। अभी एक दिन पहले ही गोला की छोटी काशी का कॉरिडोर बनने को लेकर विधायक अरविंद गिरि बहुत उत्साहित दिख रहे थे। बताया जाता है कि वह छोटी काशी के कॉरिडोर के सिलसिले में ही लखनऊ जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही विधायक का सफर हमेशा के लिए खत्म हो गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined