उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली रेप पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी यूपी में पुलिस हिरासत में हुई मौत पर भी उपवास रखेंगे।
राहुल गांधी ने संसद के बजट सत्र के पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ जाने के खिलाफ पीएम मोदी और अमित शाह के 12 अप्रैल को प्रस्तावित एक दिन के उपवास पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश में एक पिता ने अपनी दुष्कर्म पीड़िता बेटी के लिए न्याय मांगा, तो उसके साथ जो बर्बरता की गई, उसने मानवता को शर्मसार किया है।" राहुल ने आगे लिखा, "हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री जल्द ही बीजेपी शासन के तहत महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बढ़ती अराजकता को लेकर भी उपवास करेंगे।"
Published: undefined
इससे पहले भी 9 अप्रैल को इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने बीजेपी की सरकारों पर हमला करते हुए लिखा था, “बेटी बचाओ-खुद मारे जाओ, एक युवती बीजेपी एमएलए पर बलात्कार का आरोप लगाती है| विधायक को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस युवती के पिता को हिरासत में ले लेती है। उसके तुरंत बाद पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो जाती है| वहीं आरोपी बीजेपी विधायक अभी भी खुले घूम रहे हैं।”
Published: undefined
बीजेपी ने कहा है कि 12 अप्रैल को पीएम मोदी बीजेपी सांसदों के साथ दिन भर के उपवास में शामिल होंगे। बीजेपी यह उपवास बजट सत्र के पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ने के खिलाफ कर रही है। इसके लिए बीजेपी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता लड़की के पिता की सोमवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इससे एक दिन पहले इंसाफ नहीं मिलने से नाराज रेप पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की थी। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे रोक दिया था। रेप पीड़िता ने उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी विधायक पर आरोप लगने के बाद पुलिस ने रविवार को रेप पीड़िता के पिता को उठा लिया था। आरोप है कि हिरासत में आरोपी विधायक के चार सहयोगियों और पुलिसकर्मियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी।
पुलिस हिरासत में रेप पीड़िता के पिता की मौत पर काफी हंगामा मचने के बाद सरकार ने इसकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। लेकिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी बीजेपी विधायक अभी भी आजाद घुम रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined