देश

भीमा-कोरेगांव हिंसा पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान, हमलों का जवाब दे रहे हैं दलित

हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भीमा-कोरेगांव हिंसा के संदर्भ में कहा कि दलित अब अपने ऊपर होने वाले हमलों का जवाब दे रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले

केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि कहा कि दलित अब अपने ऊपर होने वाले हमलों का जवाब दे रहे हैं। 11 जनवरी को हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में 'अंबेडकर और संविधानवाद' पर आयोजित सेमिनार में उन्होंने कहा, “आप हमला करेंगे, हम उसका जवाब देंगे।” रामदास अठावले पुणे के भीमा-कोरेगांव में दलितों द्वारा पेशवा बाजीराव द्वितीय की सेना पर ब्रिटेन की सेना के विजय के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में दलितों पर हुए हमले का हवाला दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दलित ब्रिटिश सेना का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने हमारे समुदाय पर हमला किया। हमने भी जवाब दिया। कभी-कभी, वे लोग हमला करते हैं लेकिन हम भी जवाब देते हैं।”

रामदास अठावले ने कहा कि दलित किसी पर भी हमला नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकरवादी किसी भी जाति के विरुद्ध नहीं हैं। अठावले ने कहा, “अगर आप लड़ना चाहते हैं, सीमा पर जाइए और पाकिस्तान के विरुद्ध लड़िए। आप क्यों अपने ही देशवासियों से लड़ना चाहते हैं?” उन्होंने स्वीकार किया कि दलितों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह हर जगह नहीं हो रहीं हैं। अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को समर्थन दे रही है क्योंकि मोदी सरकार भारतीय संविधान और अंबेडकर की विचारधारा पर विश्वास रखती है और इसका आदर करती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद में कहा था कि संविधान उनके लिए धर्मग्रंथ है और वह संविधान की वजह से ही प्रधानमंत्री बने हैं। अठावले ने कहा, “बीजेपी की इस बारे में अलग विचारधारा हो सकती है लेकिन गुजरात से अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता मोदी संविधान पर विश्वास करते हैं और अनुसरण करते हैं।”

Published: 11 Jan 2018, 6:54 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Jan 2018, 6:54 PM IST