केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया है। उत्तर प्रदेश के देवबंद पहुंचे गिरिराज सिंह श्री महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवबंद शिक्षा का नहीं, आतंक का मंदिर है। आतंकी हाफिज सईद और बगदादी भी यहीं के विद्यार्थी रहे हैं, जैसा कि मुझे लोगों ने बताया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “गुरुकुल से कोई भी बच्चा आज तक आतंकवादी नहीं निकला, लेकिन यह पता नहीं कि देवबंद शिक्षा का मंदिर है या आतंक का मंदिर, क्योंकि 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद और बगदादी दोनों यहीं के हैं। यहां मानवता के कल्याण के लिए शिक्षा दी जाती है या मानव का संहार करने की शिक्षा दी जा रही है, क्योंकि बगदादी मानव का संहार कर रहा है और हाफिज सईद ने भारत में 26/11 के हमले किए हैं।”
उन्होंने कहा कि हाफिज सईद और बगदादी दोनों देवबंद के ही विद्यार्थी हैं, जैसा कि लोगों ने मुझे बताया है, इसलिए मैं समझता हूं कि देवबंद शिक्षा का नहीं आतंक का मंदिर है।
Published: undefined
मीडिया से बात करने से पहले गिरिराज सिंह ने स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती, स्वामी दीपांकर महाराज, बीजेपी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप और बीजेपी नगर अध्यक्ष गजराज सिंह के साथ बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत की। खबरों के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान गाजियाबाद के डासना में जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाने की मांग को लेकर 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के गिरते स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। गिरिराज सिंह ने नरसिंहानंद सरस्वती की बात पीएम मोदी तक पहुंचाने का आश्वासन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती को दिया। उन्होंने 9 दिसंबर को दिल्ली में राम मंदिर निर्माण के लिए होने जा रही धर्म संसद के लिए स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती को निमंत्रण भी दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined