देश

अगर आपका आधार कार्ड लेमिनेटेड या प्लास्टिक वाला है तो यह खबर आपके लिए है

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड का लेमिनेशन कराने या आधार को प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने से मना किया है। यूआईडीएआई के मुताबिक, ऐसा करने से आधार का क्यूआर कोड काम करना बंद कर सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया यूआईडीएआई ने आधार को प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड के रूप में इस्तेमाल करने से मना किया

यूआईडीएआई ने आधार को लेकर एक अहम जानकारी लोगों से साझा की है। यूआईडीएआई ने उन लोगों को आगाह किया जिन्होंने अपने आधार कार्ड का किसी दुकान से लेमिनेशन करा रखा है या आधार को प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यूआईडीएआई के मुताबिक, ऐसा करने से आधार का क्यूआर कोड काम करना बंद कर सकता है या फिर निजी जानकारी चोरी हो सकती है।

Published: undefined

यूआईडीएआई ने बतया कि आधार का कोई एक हिस्सा या मोबाइल आधार पूरी तरह से वैध है। आधार स्मार्ट कार्ड्स की प्रिटिंग पर 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक का खर्च आता है, जिसकी कोई जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है, “इसके अलावा संभावना है यह भी कि आपकी इजाजत के बिना ही गलत तत्वों तक आपकी निजी जानकारी पहुंच जाए।”

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड में बदलाव की फीस पर भी लगाया सरकार ने जीएसटी, 18 फीसदी होगी दर

यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा, “स्मार्ट या प्लास्टिक आधार कार्ड का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं है।“ उन्होंने कहा कि किसी भी गैर-अधिकृत व्यक्ति से आधार नंबर साझा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की जानकारी हासिल करना या फिर उनकी अनधिकृत प्रिटिंग करना दंडनीय अपराध है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined