देश

अब नहीं बच पाएगा आतंक का आका! अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस का संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को लेकर नया प्रस्ताव

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इन तीनों देशों ने बुधवार को प्रस्ताव दिया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान से संचालित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमूख अजहर मसूद बैल्कलिस्ट हो।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान और अलग-थलग पड़ता जा रहा है। पाकिस्तान को चीन से साथ मिलने की उम्मीद थी पर वहां से भी उसे निराशा हाथ लगी है। वहीं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ कई देश खड़े हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस न भारत द्वारा आतंक के खिलाफ उठाए हर कदम का समर्थन किया है। इतना ही नहीं इनकी कोशिश है कि जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद से प्रतिबंधित घोषित कर दिया जाए।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इन तीनों देशों ने बुधवार को प्रस्ताव दिया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान से संचालित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमूख अजहर मसूद बैल्कलिस्ट हो।

Published: undefined

हालांकि, चीन का अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन वह इसका विरोध करेगा इसकी पूरी संभावना है।

बतां दे कि चीन पहले भी सुरक्षा परिषद को मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने से रोकता रहा है। 2016 और 2017 में जैश सरगना पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाया गया था लेकिन चीन द्वारा विरोध किए जाने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया था।

Published: undefined

संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति से अज़हर की वैश्विक यात्रा पर प्रतिबंध और संपत्ति को जब्त करने के लिए कहा है। रायटर्स द्वारा देखे गए प्रस्ताव के अनुसार, समिति ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 13 मार्च तक का समय दिया है।

आपको बता दें कि भारत कई बार संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पेश कर चुका है। लेकिन चीन की वजह से सफलता नहीं मिली। अब संयुक्त राष्ट्र के तीन स्थायी सदस्य अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है। अब सबकी नजर चीन के रुख पर है। हालांकि, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात करके आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग मांगा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया