ट्विन टावर 28 तारीख को 2:30 पर गिरा दिया जाएगा। लोगों में इस को गिराने को लेकर उत्सुकता बहुत ज्यादा है। इसीलिए दिल्ली के मयूर विहार, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों से भी लोग यहां पर पहुंचकर इस ट्विन टावर को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे हैं और अपने परिवार और बच्चों को भी ट्विन टावर दिखा रहे हैं।
Published: undefined
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक से अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे पी एन तिवारी ने बताया कि इस बिल्डिंग को टीवी में देख कर उत्सुकता बहुत ज्यादा हो गई थी। इसीलिए इसके गिरने से पहले इसके साथ एक सेल्फी लेने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की इमारत है। इसे गिरना ही चाहिए ताकि दूसरे बिल्डर्स के लिए एक नजीर पेश हो। वही उनके परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें चिंता है कि आसपास के सोसायटी को कोई नुकसान ना पहुंचे।
Published: undefined
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined