तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता एवं सांसद साकेत गोखले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोमवार को शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश में एक चुनावी रैली में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
Published: undefined
गोखले ने आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में रविवार को मोदी के पलनाडु जिले में चिलकलुरिपेट के दौरे का जिक्र किया जहां प्रधानमंत्री ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रैली को संबोधित किया था।
गोखले ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 मार्च 2024 को आंध्र के पालनाडु जिले के 96-चिलकलुरिपेट विधानसभा क्षेत्र में किए गए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन को आपके संज्ञान में लाने और एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए यह पत्र लिखा गया है।’’
Published: undefined
गोखले ने कहा कि मोदी रविवार शाम को भारतीय वायुसेना के जेडपी 5236 संख्या वाले हेलीकॉप्टर में सवार होकर उस रैली के स्थल पर पहुंचे, जो बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान का एक हिस्सा थी।
उन्होंने कहा, ‘‘आपका ध्यान आधिकारिक वाहनों और हेलीकॉप्टरों के उपयोग को लेकर ईसीआई के 10 अप्रैल 20014 को लिखे पत्र संख्या 464/आईएनएसटी/2014/ईपीएस में निर्धारित निर्वाचन आयोग के नियमों की ओर आकर्षित किया जाता है जिसे सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखा गया था।’’
Published: undefined
गोखले ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए भुगतान किया है, तो निर्वाचन आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किस आधार पर जरूरी है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined