बीरभूम हिंसा को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग की है।
Published: undefined
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद , आईएएनएस से बात करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहे हैं। उनकी वजह से संसदीय लोकतंत्र खतरे में आ गया हैक इसलिए हमने गृह मंत्री से राज्यपाल को हटाने की मांग की है।
Published: undefined
सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि बीरभूम हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा तेजी से उठाए गए कठोर कदमों की जानकारी उन्होंने गृह मंत्री को दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लिखे गए पत्र की कॉपी भी उन्होंने गृह मंत्री को दी।
अमित शाह द्वारा दिए गए जवाब के बारे में बताते हुए सुदीप बंदोपाध्याय ने दावा किया कि गृह मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो इसे राजनीतिक एंगल से नही देख रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined