देश

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, राहुल, तेजस्वी समेत ‘इंडिया’ के शीर्ष नेता हो सकते हैं शामिल

हेमंत सोरेन के जेएमएम नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार वापसी करते हुए 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर ली, जबकि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को महज 24 सीटें ही मिल सकीं।

झारखंड में हेमंत सोरेन 28 नवंबर को लेंगे शपथ
झारखंड में हेमंत सोरेन 28 नवंबर को लेंगे शपथ फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव सहित इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शीर्ष नेता 28 नवंबर को हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी सोमवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार वापसी करते हुए 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल कर ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को महज 24 सीटें ही मिल सकीं।

Published: undefined

सोरेन ने बरहैट सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराया है।

कांग्रेस नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ‘इंडिया’ के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इस समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना है।”

Published: undefined

जहां तक ​​मंत्री पद की बात है, पूरी संभावना है कि हर चार सीट जीतने पर एक मंत्री पद की प्रारंभिक योजना के अनुसार, कांग्रेस से चार मंत्री हो सकते हैं।

जेएमएम ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, जो पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं, आरजेडी को चार और सीपीआई (माले) को दो सीटें मिलीं। समझौते के अनुसार, आरजेडी को एक मंत्री पद मिल सकता है।

इस बीच, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

Published: undefined

सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले राज्य में ‘इंडिया’ के नेताओं ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना था।

सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 28 नवंबर को शपथ ग्रहण होने तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

Published: undefined

गंगवार से मुलाकात के बाद सोरेन ने संवाददाताओं को बताया था, “मैं राज्यपाल से मिला। हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया और गठबंधन सहयोगियों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा। उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।”

सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जिसे 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग करके बनाया गया था। वे चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined