देश

कठुआ-उन्नाव रेप केस के विरोध में देश भर में विरोध-प्रदर्शन, पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के विरोध में देश भर में लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों घटनाओं में रेप पीड़िताओं को लोग इंसाफ देने की मांग कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया कठुआ और उन्नाव कांड के विरोध में प्रदर्शन

देश कठुआ और उन्नाव गैंगरेप की घटना से गुस्से में है। रविवार यानी 15 अप्रैल को देश भर में लोग इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और गैंगरेप पीड़िताओं के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। रविवार शाम 5 बजे दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु समेत कई जगहों पर अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में कांग्रेस भी विरोध-प्रदर्शन करेगी। शाम को संसद मार्ग पर सिविल सोसाइटी द्वारा भी प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं आम आदमी पार्टी भी इन दोनों घटनाओं के विरोध में प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकालेगी। पार्टी के कार्यकर्ता शाम 5 बजे पटेल चौक से प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। कठुआ रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर रॉक राइडर्स साइकिलिंग क्लब भी मार्च निकालेगा।

वहीं मुंबई में कांग्रेस, कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के विरोध कैंडल मार्च निकालेगी। इस मार्च का नेतृत्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम करेंगे। इसके अलावा देश के कई दूसरे हिस्सों में भी इन दोनों घटनाओं के विरोध में मार्च निकाला जाएगा।

इससे पहले 12 अप्रैल को दोनों घटनाओं के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला था। इंडिया गेट पर निकाले गए इस कैंडल मार्च में अहमद पटेल प्रियंका गांधी और गुलाम नबी आजाद समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इसके साथ ही इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे थे।

Published: 15 Apr 2018, 1:48 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Apr 2018, 1:48 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया